जोगी नवादा में फिर कांवड़ निकालने पर अड़े कांवड़िए:बरेली में सप्ताह में दो बार हो चुका है बवाल, इसी रूट पर सोमवार से पहले फिर अफसरों में बेचैनी बढ़ी

बरेली जिला संवाददाता - अनिकेत सिंह

 बरेली में सावन माह के पांचवे सोमवार से पहले फिर अफसरों में बेचैनी बढ़ने लगी है। कावड़ियों ने जोगी नवादा से कांवड़ निकालने की अनुमति मांगी है। इसको लेकर प्रशासन ने कहा कि इस रूट पर कांवड़ियों को अनुमति नहीं दी जाएगी। बता दें कि 23 जुलाई और 30 जुलाई को जोगी नवादा में बवाल हो चुका है। 30 जुलाई को बवाल में एसएसपी प्रभाकर चौधरी भी हटाए जा चुके हैं।

        जोगी नवादा में कर्फ्यू जैसा माहौल फ्लैग मार्च करते आलाधिकारी

प्रशासन ने जोगी नवादा की अनुमति निरस्त की 

बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला जोगी नवादा में कांवड़ यात्रा निकलने और न निकलने को लेकर असमंजस की स्थिति प्रशासन ने खत्म कर दी थी। पुलिस की ओर से अनुमति निरस्त की गई थी इसके बाद डीएम की ओर से एसीएम प्रथम एन राम ने अनुमति निरस्त करने का आदेश जारी किया।

परमिशन निरस्त होने को लेकर विरोध करते हुए शुक्रवार को जोगी नवादा में लोगों ने आक्रोश जताया। जिसमें कहा कि यदि प्रशासन अनुमति नही देगा तो हम शनिवार को बाजार बंद कर देंगे। इस मामले में कांवड़ियों ने डीएम से मुलाकात कर अनुमति मांगी उधर, स्थानीय लोग कांवड़ यात्रा न निकलने तक दुकानें बंद रखने की जिद पर अड़ने लगे हैं।

सप्ताह में दो बार हो चुका है बवाल

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि किसी भी तरह की अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस ने कहा कि पूर्व में अचानक दुकानों का बंद होना, किसी खुराफात की ओर इशारा कर रहा है। पुलिस ने कहा कि जिन लोगों ने ऐसी खुराफात कराई है उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी लगातार दूसरे जनपदों से फोर्स मंगाया जा रहा है। दूसरे दिन भी चारों प्वाइंटों पर बैरिकेडिंग कर चेकिंग जारी रही। शनिवार को भी यहां फोर्स अलर्ट रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post