बदायूं के कस्बा बजीरगंज में रोडवेज बस ने साइकिल सवार को कुचला, कार को टक्कर मार ट्रांसफार्मर में घुसी; मची चीख-पुकार

बदायूं संवाददाता - सन्नी गुप्ता

 वजीरगंज कस्बे में मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर रोडवेज बस ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं बस एक कार को टक्कर मारते हुए ट्रांसफार्मर में जा घुसी। गनीमत रही कि फाल्ट होने पर विद्युत आपूर्ति तुरंत बंद हो गई। 

बस की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, यात्रियों की बाल-बाल बची जान - फोटो : हिन्दुस्तान टाइम्स टुडे

बदायूं के वजीरगंज कस्बे में मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर बृहस्पतिवार दोपहर तेज रफ्तार रोडवेज बस ने साइकिल सवार को रौंद दिया। हादसे में साइकिल सवार की मौत हो गई। टक्कर के बाद बेकाबू बस ईंटों का चट्ठा ढहाते हुए एक कार से टकराकर हाईवे किनारे लगे ट्रांसफॉर्मर से जा टकरा गई। गनीमत रही कि बस में करंट नहीं उतरा, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।  
..................................विज्ञापन.......................................



प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वजीरगंज कस्बे के मोहल्ला गोपालपुर निवासी 35 वर्षीय राजीव दोपहर आरबी इंटर कॉलेज के नजदीक से अपने खोखा से साइकिल लेकर घर जा रहा था। उसी दौरान मुरादाबाद की ओर से बदायूं डिपो की बस तेज रफ्तार में आ रही थी। बस ने पहले राजीव को कुचल दिया। फिर सड़क किनारे लगा ईंटों का चट्टा गिराते हुए एक कार से टकराकर ट्रांसफॉर्मर में जा घुसी। 
गनीमत रही कि बस टकराने से ट्रांसफॉर्मर में फाल्ट हो गया। इससे विद्युत आपूर्ति तुरंत बंद हो गई। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे से बस में चीख-पुकार मच गई थी। वहीं इस हादसे में साइकिल सवार राजीव की मौके पर ही मौत हो गई। बस के चालक और परिचालक मौके से भाग गए। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया और युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह  भेज दिया गया है।
..................................विज्ञापन.......................................

उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में डीलरशिप के लिए संपर्क करें। 9410072024

Post a Comment

Previous Post Next Post