ब्यूरो चीफ बदायूं - चन्दन शर्मा
एंटी करप्शन की टीम ने सोमवार दोपहर सहसवान ब्लॉक में दहगवां ब्लॉक के एपीओ (सहायक कार्यक्रम अधिकारी) अनुपम शर्मा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। उसके पास से पाउडर लगे 20 हजार रुपये बरामद हुए थे।
बदायूं के सहसवान ब्लॉक में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए एपीओ (सहायक कार्यक्रम अधिकारी) अनुपम शर्मा को थाना उझानी पुलिस मंगलवार को बरेली ले गई। एंटी करप्शन टीम उसे वहीं से न्यायालय में पेश करेगी। एपीओ ने ग्राम प्रधान के पति से भुगतान कराने का नाम पर 20 हजार रुपये रिश्वत ली थी।
दहगवां ब्लॉक में तैनात एपीओ अनुपम शर्मा सोमवार को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया था। वह ग्राम पंचायत मालपुर ततेरा के प्रधान से उच्च प्राथमिक स्कूल की बाउंड्री बाल का भुगतान कराने के नाम पर 30 हजार रुपये मांग रहा था। जब उसने भुगतान नहीं कराया तो प्रधान के पति संतोष कुमार यादव ने एंटी करप्शन टीम को सूचना दे दी।
पाउडर लगे 20 हजार रुपये बरामद
एंटी करप्शन टीम के प्लान के अनुसार सोमवार को संतोष कुमार ने एपीओ को कॉल किया। एपीओ ने उसे सहसवान ब्लॉक में बुला लिया। वहीं संतोष कुमार ने एपीओ को पाउडर लगे 20 हजार रुपये दिए। तभी एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। उसके पास से पाउडर लगे 20 हजार रुपये बरामद हुए।
एपीओ के खिलाफ उझानी कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। सोमवार रात एंटी करप्शन टीम बरेली लौट गई। मंगलवार को उझानी पुलिस एपीओ को बरेली ले गई। वहीं उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेजा जाएगा।
एपीओ ने मांगा था कमीशन
प्रधान के पति ने बताया कि एपीओ ने कहा था कि अगर कमीशन नहीं दोगे तो 18 तारीख तक खाते में रुपये नहीं भेजे जाएंगे। जब तक उसका कमीशन नहीं मिलेगा, तब तक भुगतान नहीं होगा। बार-बार अनुरोध के बाद भी जब भुगतान नहीं किया तो उन्होंने ने 14 जुलाई को बरेली जाकर एंटी करप्शन के दफ्तर में शिकायत की थी।