कर्नाटक में यूपी सीएम योगी ने लगवाए जय बजरंगबली के नारे, कांग्रेस पर हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ करने का लगाया आरोप

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कोई भी हिंदू समाज का नागरिक इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता है। सीएम योगी ने जनसभा में जय बजरंगबली के नारे भी लगवाए।


जनता को अयोध्या आने का दिया निमंत्रण


सीएम योगी ने इस दौरान कर्नाटक की जनता को अयोध्या आने कि लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश और कर्नाटक में आपसी संबंध कई मायनों में महत्वपूर्ण है। अयोध्या में प्रभू राम के भव्य मंदिर का निर्माण युद्धस्तर पर चल रहा है। आज मैं यहां आप सभी के लिए निमंत्रण लेकर आया हूं। जनवरी 2024 में मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। प्रभू राम का ये सेवक उत्तरप्रदेश में आपके भव्य स्वागत के लिए आपका इंतजार करेगा।

कांग्रेस ने किया बजरंगदल को बैन करने का वादा

दरअसल इस सप्ताह के शुरू में जारी विधानसभा चुनाव के लिए जारी अपने घोषणापत्र में कांग्रेस ने कहा था कि वे जाति और धर्म के आधार पर समुदायों के बीच नफरत फैलाने वाले व्यक्तियों और संगठनों के खिलाफ दृढ़ और निर्णायक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसमें बजरंगदल जैसे संगठनों को बैन करने की बात कही गई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post