काशीपुर के पूर्व पार्षद की फावड़ा मारकर की हत्या

 

संपादक - अंकित सक्सेना (एडवोकेट)

काशीपुर । नगर निगम में पूर्व पार्षद रहे विपिन शर्मा उर्फ पप्पी की आज शाम  पड़ोसी ने फावड़ा मारकर हत्या कर दी, घटना के बाद हत्यारे ने कोतवाली पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया । सरेशाम हुई इस वारदात से क्षेत्र में दहशत फैल गई है।


ज्ञात सूचना के अनुसार देर शाम मोहल्ला कानूनगोयान निवासी विपिन शर्मा ऊर्फ पप्पी (56 वर्ष) अपने घर के बाहर टहल रहे थे , तभी पड़ोसी टेकचंद फावड़ा लेकर आया और अचानक विपिन शर्मा पर घातक हमला कर दिया, लहूलुहान अवस्था में परिजन विपिन शर्मा को राजकीय अस्पताल लेकर पहुंचे जहां कुछ देर बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सरेशाम हुई इस वारदात से क्षेत्र में दहशत फैल गई ,तमाम राजनीतिक दल और गणमान्य लोग राजकीय अस्पताल पहुंच गए। घटना के कुछ देर बाद टेकचंद ने फावड़े सहित कोतवाली पहुंचकर हत्या का जुर्म कबूल करते हुए आत्मसमर्पण कर दिया ।


इस मामले को लेकर काशीपुर के एसपी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि हत्यारे से पूछताछ की जा रही है हत्या किन कारणों को लेकर की गई इस पर जांच जारी है उधर अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या के पीछे जमीनी रंजिश का विवाद है । मृतक विपिन शर्मा काशीपुर नगर निगम में कई बार पूर्व पार्षद रह चुके हैं।हत्यारोपी टेकचंद सब्जी बेचने का काम करता है समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है इस घटना के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post