ब्यूरो चीफ - शैलेश सिंह
आज नर सेवा नारायण सेवा ग्रुप के द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्षय में नगर के सम्मानित रिटायर्ड गुरुजनों को स्मृति चिन्ह और श्रीमद् भागवत गीता पुस्तक भेंट की गई जिसमे सम्मानित शिक्षकगण श्री रतनलाल पाठक जी श्री रघुवीर सिंह जी श्री दीपक सक्सेना जी श्री राजेश शर्मा जी का सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर ग्रुप के संयोजक श्री धर्मेश शर्मा श्री शैलेश सिंहश्री ज्ञानेश शर्माएवं अमित सिंह एवं संस्था के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सभी सम्मानित शिक्षकों नेसंस्था के सामाजिक और धार्मिक कार्योंकी जानकारी प्राप्त कीऔर संस्था के कार्यों की सराहना कीएवं हम लोगों कोआगे और अधिक अच्छे कार्य करने के लिए आशीर्वाद प्रदान कियासभी गुरुजनों का बहुत-बहुत आभारअबाउट शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
सभी देशवासियों को हिन्दुस्तान टाइम्स टुडे टीम संपादक - अंकित सक्सेना (एडवोकेट)।सह- संपादक -आसिफ अंसारी।यूपी०संपादक -प्रवीन शर्मा।यूपी०स्टेट ब्यूरो चीफ-आमोद जॉन।उत्तराखण्ड स्टेट ब्यूरो चीफ-शमशाद खान। बदायूं ब्यूरो चीफ -चंदन शर्मा। जिला संवाददाता -सनी गुप्ता की तरफ़ से जन्माष्टमी व बरेलवी उर्स ए-रजवी की हार्दिक शुभकामनाएं। न्यूज चैनल व पोर्टल में जुड़ने के लिए संपर्क करें 9456760272
