*आला हज़रत ने अपनी ज़िन्दगीभर दीने इस्लाम की ख़िदमत की और इश्क़े रसूल का जाम पिलाया*

सहसंपादक - आसिफ अंसारी

सुन्नी के सबसे बड़े इमाम व मजहबी रहनुमा इमाम अहमद रज़ा खान का उर्स 105 वा तीन रोज़ा उर्स-ए-आला हज़रत 10 सितंबर से शुरु होने जा रहा है। उर्स की सभी रस्में काजी-ए-हिंदुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रज़ा खाँ कादरी की सरपरस्ती में और जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एंव उर्स प्रभारी सलमान मियां की सदारत में मथुरापुर स्थित इस्लामिक स्टडी सेण्टर जामिआतुर्रज़ा में अदा की जाएगी।

       
*जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एंव उर्स प्रभारी सलमान मियां* ने बताया कि ज़रूरतमंदों के लिए जामिआतुर्रज़ा में फ्री दूकान की सेवा दी जा रही है ज़रूरतमंदो उर्स में अपनी दुकान लगा सकते हैं । दुकानों के आवंटन के लिए लोग नावेद अज़हरी व नदीम बॉम्बेके पास जल्द से जल्द आवेदन करें, जिसकी अंतिम तिथि 8 सितंबर है । दरगाह आला हज़रत/ताजुश्शरिया में मथुरापुर स्थित उर्स स्थल इस्लामिक स्टडी सेंटर जामियातुर्रजा में होने वाले उर्से रज़वी को लेकर जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा व वालिंटियर्स (रज़ाकार) की मीटिंग हुई जिसमे जिलेभर की ब्रांचों ने हिस्सा लिया और ज़्यादा से ज़्यादा रज़ाकारों में अपना नाम लिखवाया।

सभी देशवासियों को आर्याँश इंटरनेशनल (धारा होम केयर ग्रुप) की तरफ़ से जन्माष्टमी व बरेलवी उर्स ए रजवी की हार्दिक शुभकामनाएं। डीलरशिप के लिए संपर्क करें। 9456760272


उर्स प्रभारी सलमान मिया ने बताया कि उर्स की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं जो कुछ काम रह गए हैं वो जल्द से जल्द निपटा लिए जायेंगे। स्थित इस्लामिक स्टडी सेण्टर में लंगर की मीटिंग थी जोकि उसमे तमाम लंगर कमेटियों ने हरबार की तरह इसबार बड़ा लंगर करने का आश्वासन दिया । जिससे ज़ायरीन को खाने की कोई परेशानी नहीं होगी ।

सलमान मियां ने कहा की वालिंटियर्स हर चप्पे चप्पे पर मौजूद रहेंगे ज़ायरीन व अवाम के लिए उर्स के मौके पर जमात रज़ा ए मुस्तफा फ्री पानी (सबील) की व्यवस्था करेगी और इसके अलावा बेहतर सहूलत के लिए सभी रज़ाकारों से मशवरे भी मांगे गए,और वालिंटियर्स से अपील की कि ज़ायरीन के साथ अदब से पेश आये, और कोशिश करें कि ज़ायरीन की हर तरह से उनकी मदद करें | 

सभी देशवासियों को डॉ० एम०खान ०हॉस्पिटल की तरफ़ से जन्माष्टमी व बरेलवी उर्स ए रजवी की हार्दिक शुभकामनाएं।


जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान हसन खान ने कहा कि जिस अज़ीम हस्ती का हम उर्स मनाने जा रहे हैं उसे दुनिया मुजद्दिदे आज़म मानती है आपके दुनियाभर में करोड़ों अनुयायी हैं।

*मुफ़्ती सय्यद अजीमुद्दीन अज़हरी* ने अपने ख़िताब में फ़रमाया कि आला हज़रत ने अपनी ज़िन्दगीभर दीने इस्लाम की ख़िदमत की और इश्क़े रसूल का जाम पिलाया जिस वजह से आपको पूरी दुनिया ने सुन्नी मुसलमानो का पेशवा व इमाम माना, उन्होंने फ़रमाया कि यह उर्से आला हज़रत का यह ही पैग़ाम है कि हम मसलके आला हज़रत के पाबंद रहे और बरेलीवासियों को आला हज़रत के मेहमानों की खूब ख़िदमत करनी चाहिए ताकि उन्हें कोई परेशानी न हों, यह आला हज़रत की बारगाह में सच्चा खिराजे अक़ीदत है |

सभी देशवासियों को हिन्दुस्तान टाइम्स टुडे टीम संपादक - अंकित सक्सेना (एडवोकेट)।सह- संपादक -आसिफ अंसारी।यूपी०संपादक -प्रवीन शर्मा।यूपी०स्टेट ब्यूरो चीफ-आमोद जॉन।उत्तराखण्ड स्टेट ब्यूरो चीफ-शमशाद खान। बदायूं ब्यूरो चीफ -चंदन शर्मा। जिला संवाददाता -सनी गुप्ता की तरफ़ से जन्माष्टमी व बरेलवी उर्स ए-रजवी की हार्दिक शुभकामनाएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post